भारत में मोबाइल कारखाना लगाना चाहती है सेलकॉन

नयी दिल्ली : घरेलू मोबाइल कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स भारत में विनिर्माण इकाई लगाना चाहती है और वह इस संबंध में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की राज्य सरकार से संपर्क में है. इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1,200 करोड रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है. सेलकॉन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक मुरली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 11:58 AM

नयी दिल्ली : घरेलू मोबाइल कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स भारत में विनिर्माण इकाई लगाना चाहती है और वह इस संबंध में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की राज्य सरकार से संपर्क में है. इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1,200 करोड रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है. सेलकॉन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक मुरली रेतनेनी ने भाषा को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल चीन से मोबाइल आयात करती है लेकिन आगे चलकर वह भारत में ही कारखाना लगाना चाहेगी और इस संबंध में उसकी आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकार से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए मोबाइल कारखाना लगाने को ये दोनों राज्य पहली वरीयता होंगे.

हालांकि वह प्रोत्साहनों व सरकारी सहयोग को देखते हुए अन्य राज्यों पर भी विचार कर सकती है. रेतनेनी ने कहा, देश में मोबाइल कंपनियों के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एंड आईटी परिवेश बनाने की जरुरत है ताकि वे यहां विनिर्माण करें. सरकार को इसके लिए संकुल बनाने चाहिए. कंपनी ने 2013-14 में 850 करोड रुपये की कमाई की जबकि वह 2014-15 में 1,200 करोड रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है.

इसके तहत कंपनी अब विशेषकर उत्तरी भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कदम रखेगी. कंपनी के मौजूदा कारोबार में 50 प्रतिशत हिस्सा दक्षिण भारत से है लेकिन अब वह राजस्थान, गुजरात, बिहार व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपने नेटवर्क को मजबूत बना रही है.

रेतनेनी ने कहा कि कंपनी की बिक्री इस समय साढे छह लाख मोबाइल प्रति माह है जिसे वह बढाकर 10 लाख मोबाइल प्रति माह करने की मंशा रखती है. कंपनी इसके लिए लगातार नये माडल पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में विंडोज तथा क्वाडकोर आधारित फोन बाजार में उतारेगी.

इसी तरह एंड्रायड वन फोन जनवरी 2015 में लाएगी. सेलकॉन का फिलहाल चीन में एकीकृत डिजाइन केंद्र (आईडीएच) है. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में तीन नये माडल बाजार में उतारे हैं जिनमें मिलेनियम वोग क्यू 455 (7000 रुपये) तथा अल्ट्रा क्यू 500 (10000 रुपये से कम) है. कंपनी का तीसरा नया मोबाइल मिलेनिया एपिक क्यू 550 है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version