सेंसेक्स 164.91 की बढ़त के साथ 28,499 पर बंद, निफ्टी में भी 52 अंक की बढ़त दर्ज

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 164.91 अंक की तेजी के साथ 28,499.54 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. एनएसइ निफ्टी भी 52.80 अंक की तेजी के साथ पहली बार 8,500 अंक से उपर पहुंच गया. संसद के शीतकालीन सत्र में सुधारों को आगे बढाये जाने की उम्मीद से सतत रुप से पूंजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:58 AM
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 164.91 अंक की तेजी के साथ 28,499.54 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. एनएसइ निफ्टी भी 52.80 अंक की तेजी के साथ पहली बार 8,500 अंक से उपर पहुंच गया. संसद के शीतकालीन सत्र में सुधारों को आगे बढाये जाने की उम्मीद से सतत रुप से पूंजी प्रवाह हो रहा है जिससे बाजार में तेजी बनी हुयी है.
सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान अब तक के रिकार्ड स्तर 28,541.96 अंक तक चला गया था. इससे पिछला कारोबार के दौरान उंचाइ का रिकार्ड 28,360.66 था. निफ्टी भी आज एक समय 8534.65 अंक तक चला गया था. इससे पहले 21 नवंबर को यह 8,489.80 अंक चढा था.
तीस शेयरों वाला सूचकांक सुबह बढ़त के साथ 28,413.01 अंक पर खुला और एक समय 28,541.96 अंक तक चला गया था. अंत में यह 164.91 अंक की तेजी के साथ 28,499.54 अंक पर बंद हुआ. पिछले सप्ताहांत यह 28,334.61 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह 301.78 अंक मजबूत हो चुका है.
इंफोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा पावर, टीसीएस तथा विप्रो की अगुवाइ में सेंसेक्स में शामिल 17 शेयर लाभ में रहे जबकि 13 नुकसान में रहे.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,500 के स्तर को पार करता हुआ 8,534.65 अंक तक चला गया और अंत में 52.80 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,530.15 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, शुक्रवार को यह रिकार्ड 8,477.35 अंक तक गया था.
जानकारों के मुताबिक, वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ विदेशी पूंजी प्रवाह के बने रहने और देश में रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से भी बाजार में मजबूती आयी है.
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण के जयंत मांगलिक ने कहा कि कारोबार में शुरुआत से ही धारणा सकारात्मक रही है. इसका मुख्य कारण चीन द्वारा दो साल में पहली बार ब्याज दरों में कटौती के लिये कदम उठाना है. साथ ही सरकार द्वारा सुधारों को आगे बढाये जाने की उम्मीद से भी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा वैश्विक स्तर मजबूत रुख से बाजार में मजबूती आयी. एचेबीजे कैपिटल के वरिष्ठ विश्लेषक राजशेखर गौडा ने कहा कि इसीबी (यूरोपीय सेंट्रल बैंक) के यूरोपीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये ब्याज दरों में कटौती के निर्णय से भी बाजार धारणा मजबूत हुयी. एशियाई बाजारों में सिंगापुर को छोडकर सभी में तेजी रही. यूरोपीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मजबूत रुख देखने को मिला.
घरेलू बाजार में देखा जाए तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे.
लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा पावर 4.14 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.37 प्रतिशत, इंफोसिस 3.08 प्रतिशत, टाटा स्टील 3 प्रतिशत, आइसीआइसीआइ बैंक 2.25 प्रतिशत, भेल 1.92 प्रतिशत, हीरो मोटो कॉर्प 1.51 प्रतिशत तथा टीसीएस 1.37 प्रतिशत शामिल हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो तथा एसबीआइ में भी तेजी आयी.
हालांकि सिप्ला 1.46 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्टरीज 1.29 प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version