गिरावट से ओपेक बैठक से पहले तेल निर्यातक देशों दबाव में
सिंगापुर : कच्चा तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देश संगठन) की बैठक से पहले ही एशियाई बाजारों में कच्चे तेल का रझान मिला-जुला रहा. इस सप्ताह होने वाली ओपेक की बैठक में विश्लेषकों के मुताबिक उत्पादन घटाने की संभावना पर भी चर्चा हो सकती है. आज सुबह के कारोबार में जनवरी की […]
सिंगापुर : कच्चा तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देश संगठन) की बैठक से पहले ही एशियाई बाजारों में कच्चे तेल का रझान मिला-जुला रहा.
इस सप्ताह होने वाली ओपेक की बैठक में विश्लेषकों के मुताबिक उत्पादन घटाने की संभावना पर भी चर्चा हो सकती है. आज सुबह के कारोबार में जनवरी की आपूर्ति के लिए अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत छह सेंट घटकर 76.45 डालर प्रति बैरल रही. जबकि इसी माह की आपूर्ति के लिए ब्रेंट क्रूड की कीमत दो सेंट बढकर 80.38 डालर हो गयी.
पेट्रेलियम निर्यात करने वालो देशों के संगठन (ओपेक) इस सप्ताह गुरुवार को बैठक होगी. जो हाल के वर्षों की सबसे दुष्कर लेकिन महत्वपूर्ण बैठक होगी क्योंकि सदस्य देश कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से दबाव में हैं.
कच्चे तेल की कीमत में जून से 30 प्रतिशत की कमी आई. सिंगापुर के फिलिप फ्यूचर्स के निवेशक विश्लेषक डैनियल एंग के अनुसार ‘सबकी निगाहें वियना में हो रही ओपेक की बैठक और गिरते मूल्य पर सदस्य देशों की प्रतिक्रिया पर होगी.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.