भारत में निवेश करना चाहती है अमेरिकी उपग्रह संचार कंपनी इरीडियम
नयी दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल उपग्रह संचार कंपनी इरीडियम भारत में निवेश करने के इच्छुक है. लेकिन कंपनी का कहना है कि विक्रेताओं के चयन की ‘विकृत’ व्यवस्था इसके आड़े आ रही है. अमेरिकी कंपनी वर्षों से यहां अपनी सेवाएं शुरु करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत […]
नयी दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल उपग्रह संचार कंपनी इरीडियम भारत में निवेश करने के इच्छुक है. लेकिन कंपनी का कहना है कि विक्रेताओं के चयन की ‘विकृत’ व्यवस्था इसके आड़े आ रही है.
अमेरिकी कंपनी वर्षों से यहां अपनी सेवाएं शुरु करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ‘बीएसएनएल’ भारत में उपग्रह संचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये केवल एक ही संगठन एनमारसैट (इंटरनेशनल मैरीटाइम सेटेलाइट ऑर्गेनाइजेशन) के साथ काम करना चाहती है.
प्रतिस्पर्धा के अभाव में यह सेवा काफी महंगी हो सकती है. इस बारे में संपर्क किये जाने पर बीएसएनएल के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया.कंपनी और इनमारसैट के बीच सौदे की स्थिति के बारे में भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. दूरसंचार विभाग को भी इस बारे में सवाल भेजे गये, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी.
इरीडियम ने कहा कि उसकी इनमारसैट सेवाओं के लिये मंजूर शर्तों के तहत भारत में सेवाएं उपलब्ध कराने में रुचि है, लेकिन उसे अबतक कोई अवसर नहीं मिला है. इमेल के जरिये पूछे गये सवालों के जवाब में इरीडियम ने जवाब में कहा ‘ऐसा लगता है बीएसएनएल केवल इनमारसैट के साथ काम करना चाहती है और हम समझते हैं कि सेवा के लिये केवल एक कंपनी का चयन किया जाएगा.’
कंपनी ने सरकार से इस बात की शिकायत करने के जवाब में कहा ‘हमारा मानना है कि यह ज्यादा महंगा होगा क्योंकि भारतीय ग्राहकों को कम लागत तथा बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये कोई खुली, प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया नहीं होगी.’
रक्षा मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से देश में तेजी से उपग्रह गेटवे स्थापित करने का अनुरोध किया है. विदित हो कि इनमारसैट के पुराने उपग्रहों की सेवाएं सितंबर 2014 में समाप्त होने के बाद उसके मौजूदा सेटेलाइट फोन काम करना बंद कर देंगे.बीएसएनएल को विभाग से नौ जुलाई को इस आशय में पत्र मिला और उसके बाद 2 सितंबर को इनमारसैट के साथ सैद्धांतिक समझौता किया गया. इनमारसैट के प्रवक्ता ने बताया कि (इंटरनेशनल मैरीटाइम आर्गनाइजेशन) द्वारा गठित ‘ग्लोबल मैरीटाइम डिसट्रेस सेफ्टी सिस्टम’ की केवल प्रमाणित ऑपरेटर है.
उन्होंने कहा ‘आइएमओ और इनमारसैट भारत समेत सभी देशों को यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराती है. इनमारसैट मोबाइल सेटेलाइट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये सबसे बडी और प्रमुख सेवा प्रदाता है और उसकी सेवाएं सबसे सस्ती है.’डीओटी ने बीएसएनएल से 2010 में इनमारसैट या किसी अन्य सेवा प्रदाता से देश में सैटेलाइट गेटवे स्थापित करने की कार्रवाई करने को कहा था.
इरीडियम ने कहा प्रतिस्पर्धा के अभाव में इनमारसैट दरें बढा देगा जैसा कि उसने हाल में विश्व में अन्य जगहों पर किया है. दूरसंचार विभाग ने दिसंबर 2013 में ट्राई से संपर्क किया था.ट्राई ने इस साल मई में सिफारिश की कि बीएसएनएल को एक विशेष श्रेणी में सैटेलाइट संचार प्रवेश द्वार स्थापित करने की अनुमति दी जाए और इसके लिए इनमारसैट की सेवाओं को लाइसेंश हालिस करने से छूट हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.