सिंगापुर : पेट्रोलियम निर्यातक देशों की इस सप्ताह होने वाली ओपेक की बैठक में उत्पादन में होने वाली कटौती पर चर्चा के मद्देनजर एशियाई देशों में कच्चे तेलों की कीमत में कमी आयी है.
तेल डीलरों का मानना है कि तेल उत्पादक देशों के बीच तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति नहीं बन पाएगी. जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट तीन सेंट घटकर 75.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि इसी माह के लिए ब्रेंट क्रूड नौ सेंट घटकर 79.59 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
कच्चे तेलों में निवेश करने वाले कंपनियों का अंदाजा है कि 12 पेट्रेलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक उत्पादों में कटौती या अतिरिक्त उत्पादन को सीमित करने पर सहमति नहीं बन पाएगी.
विश्लेषकों ने कहा कि ओपेक के गरीब सदस्यों ने वेनीजुएला और इक्वाडोर के नेतृत्व में सार्वजनिक तौर पर उत्पादन में कटौती का आह्वान किया है. साथ ही ईरान ने भी कटौती की जरुरत का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि इस संगठन के मुख्य स्तंभ सउदी अरब के नेतृत्व में इस संगठन के खाडी देश गारंटीशुदा बाजार हिस्सेदारी मिलने तक ऐसी अपील खारिज कर रहे है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.