चीन तक के आर्थिक गलियारे से पूर्वोत्तर को होगा फायदा:सर्वेक्षण
गुवाहाटी: पूर्वोत्तर में सीईएसपीआर द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक प्रस्तावित बीसीआईएम (बांग्लादेश, चीन, भारत और म्यांमार) आर्थिक गलियारा परियोजना से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और साथ ही पड़ोसियों के साथ कई विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने में भी मदद मिलेगी. सर्वेक्षण में शामिल 89 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीसीआईएम आर्थिक गलियारा […]
गुवाहाटी: पूर्वोत्तर में सीईएसपीआर द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक प्रस्तावित बीसीआईएम (बांग्लादेश, चीन, भारत और म्यांमार) आर्थिक गलियारा परियोजना से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और साथ ही पड़ोसियों के साथ कई विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने में भी मदद मिलेगी.
सर्वेक्षण में शामिल 89 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीसीआईएम आर्थिक गलियारा इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचा सकता है जबकि 85 प्रतिशत का मानना है कि यह प्रभावी बहुपक्षीय मंच के तौर पर भारत को अपने पड़ोसियों के साथ द्विपक्षीय समस्याएं दूर करने में मदद करेगा.
सीईएसपीआर (सेंटर फॉर एनवायरेन्मेंट सोशल एंड पालिसी रिसर्च) द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 88 प्रतिशत लोगों का मानना है कि द्विपक्षीय स्तर के बजाय बीसीआईएम जैसे बहुस्तरीय मंच के जरिए हथियार और मादक दवा तस्करी जैसे सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मुद्दे अधिक अच्छी तरह सुलझाए जा सकते हैं.
प्रस्तावित बीसीआईएम अर्थिक गलियारा भारत और चीन के बीच एक्सप्रेसवे के साथ जुडा होगा. यह म्यांमार तथा बांग्लादेश से गुजरेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.