नयी दिल्ली : सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस साल दिसंबर तक देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण (ईटीसी) प्रणाली के परिचालन में आने से देश को कम से कम 86,000 करोड रुपये सालाना की बचत होने की उम्मीद है. गडकरी यहां उद्योग मंडल फिक्की तथा अन्य संगठनों की ओर से आयोजित मिलेनियम अलायंस अवार्ड्स कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण प्रणाली की स्थापना से हमें सालाना 86,000 करोड रुपये की बचत होगी क्योंकि आईआईएम कोलकाता के एक अध्ययन में संकेत दिया गया है कि टोल प्लाजा पर देरी के कारण ईंधन के रुप में 60,000 करोड रुपये का नुकसान होता है जबकि ट्रक परिचालकों को 26,000 करोड रुपये का नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि 123 प्लाजा पर ईटीसी प्रणाली पहले ही लगा दी गयी है जबकि दिसंबर के आखिर तक यह 350 टोल प्लाजा पर काम करने लगेगी. इस समय वाहनों के लिए हर टोल प्लाजा पर औसत प्रतीक्षा समय 10 मिनट है जबकि ईटीसी के तहत यह प्रतीक्षा समय समाप्त हो जाएगा.
इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए. मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि नवोन्मेष व उद्यमशीलता मिलकर भारत का चेहरा बदल सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.