भारतीय 20 रुपये का सिक्का (₹20) भारतीय रुपया का एक मूल्यवर्ग है. यह भारतीय रुपयों के सभी सिक्कों में सबसे अधिक मूल्यवर्ग का सिक्का है. वर्तमान ₹20 का सिक्का 2020 से बाज़ार में प्रचलन के लिए जारी किया गया है, जबकि इस सिक्के का निमार्ण और ढलाई का कार्य 2019 से ही प्रारम्भ हो गया था. इस सिक्के का विमोचन मार्च 2020 में होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के वजह से इसके विमोचन की तारीख़ स्थानांतरित करके मई 2020 कर दी गई, जिसके फलस्वरूप मई 2020 में भारतीय रुपये के सिक्कों की नई श्रृंखला के साथ इसे जारी किया गया था
इसका उपयोग 20 रुपये के नोट के समकक्ष किया जाता है. इन सिक्कों को सर्वप्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक के मुम्बई में स्थित टकसाल में बनाया गया था, जिसके बाद मुंबई टकसाल द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को 20 रुपये के सिक्कों की कुल 10 लाख खेप सौंपी गयी. वर्तमान में मुम्बई के अलावा यह कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद में स्थित टकसालों में भी बनाया जा रहा है
20 रुपये के सिक्के की कुछ खास बातें:
इसे कॉपर, जिंक, और निकल से बनाया गया है.
इस सिक्के को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद ने डिज़ाइन किया है.
इस सिक्के के आगे वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है.
अशोक स्तंभ के दाईं तरफ़ भारत और बाईं तरफ़ इंडिया लिखा है.
सिक्के के पिछले हिस्से पर हिन्दी और अंग्रेज़ी में 20 रुपये अंकित है.
इस सिक्के पर ऐसे निशान हैं कि इसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते हैं.
आगे वाले हिस्से पर अनाज का निशान बना हुआ है.
20 रुपये का सिक्का पहले के मुकाबले अलग होगा. इसका डिजाइन 12 किनारों वाले बहुभुज आकार जैसा होगा. इस सिक्के का बाहरी व्यास यानी डायमेटर 27 मिलीमीटर होगा. सिक्के का वजन 8.54 ग्राम है.
वहीं, भारत सरकार ने 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी किया. यह सिक्का भारत में जारी किया गया दूसरा 20 रुपये का सिक्का है. पहले 20 रुपये का सिक्का 2020 में जारी किया गया था. यह सिक्का आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में जारी किया गया. यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता की ऐतिहासिक यात्रा और देश के भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Also Read: Budget 2024: चुनावी साल में दो बार पेश होता है बजट! जानें अंतरिम बजट और आम बजट से जुड़े हर सवाल का जवाबइस खास सिक्के की विशेषताएं
सिक्का 12-फलकीय है.
सिक्का बहुधातु है, जिसमें 65% तांबा, 20% निकल और 15% जस्ता का मिश्रण है.
सिक्का का वजन 8.54 ग्राम है.
सिक्का का व्यास 27 मिमी है.
सिक्का के अग्रभाग पर अशोक स्तंभ का चित्र है.
‘भारत’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लिखा हुआ है.
‘2022’ लिखा हुआ है.
सिक्का के पृष्ठभाग पर ’75’ लिखा हुआ है.’भारत’ और ‘इंडिया’ लिखा हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.