23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां चला गया 2000 वाला नोट? ढूंढ़ रहा है आरबीआई

Bank Notes: 19 मई 2023 तक बाजार के चलन में 2000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. इस साल 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर यह घटकर 7,261 करोड़ पर आ गया. 2000 रुपये के 97.96 फीसदी बैंक नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं.

Bank Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये वाला नोट को बाजार के चलन से बाहर कर दिया. इसके बाद से यह 2000 रुपये वाला नोट करीब 97.96% तो उसके पास पहुंच या, लेकिन करीब 7,261 करोड़ रुपये मूल्य का नोट अब भी केंद्रीय बैंक के पास नहीं पहुंचा है. इतनी बड़ी धनराशि का यह नोट कहां गायब हो गया, आरबीआई को भी पता नहीं है. अब वह परोक्ष रूप से यह बता रहा है कि 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोटों को लोगों ने दबाकर रखा हुआ है. यह स्थिति तब है, जब केंद्रीय बैंक ने अब भी अपने कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों पर इसे बदलने की सुविधा दी हुई है. लोग उसके बदले में 500 रुपये का नोट बदल सकते हैं.

19 मई 2023 तक चलन में था 3.56 लाख करोड़ का 2000 का नोट

आरबीआई की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 2000 रुपये मूल्य के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं, अब भी 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि 19 मई 2023 तक बाजार के चलन में 2000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. इस साल 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर यह घटकर 7,261 करोड़ पर आ गया. आरबीआई ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.96 फीसदी बैंक नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं.

2000 रुपये के नोट को अब भी बदल रहा है आरबीआई

आरबीआई के बयान में कहा गया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश में सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. इस मूल्य के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में राशि जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के नोट भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर पत्नी को करें गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट, सोना हो गया है सस्ता

आरबीआई के 19 कार्यालयों पर बदला जा रहा 2000 का नोट

आरबीआई ने कहा है कि देश में उसके कुल 19 निर्गम कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं. लोग इन कार्यालयों में जाकर 2000 रुपये के नोट जमा या बदल सकते हैं. इन कार्यालयों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम का कार्यालय शामिल है. 8 नवंबर, 2016 को 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से बाहर कर दिए जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट को बाजार में उतारा गया था.

इसे भी पढ़ें: जमश्री रियल्टी का पिद्दी सा पेनी स्टॉक बना सनसनी, 6 महीने में 413.73% रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें