Loading election data...

2000 रुपये का नोट बंद होने पर RBI गवर्नर की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 4 महीने का समय पर्याप्त आराम से बदलें नोट

लंबे समय से रिजर्व बैंक स्वच्छ नोट नीति का पालन कर रहा है. समय-समय पर आरबीआई एक विशेष श्रृंखला के नोटों को वापस लेता है और नये नोट जारी करता है. हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं.

By Pritish Sahay | May 22, 2023 12:20 PM

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए 4 महीने का पर्याप्त समय मिला है. उन्होंने लोगों से कहा है कि पैनिक नहीं हो. नोट बदलने का डाटा तैयार करना होगा. उन्होंने एक पीसी में कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं और फिर से जोर देता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है. लंबे समय से, रिजर्व बैंक एक स्वच्छ नोट नीति का पालन कर रहा है. समय-समय पर आरबीआई एक विशेष श्रृंखला के नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है. हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं.

करेंसी मैनजेंमेंट सिस्टम के तहत हटाये गये 2000 के नोट: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करना क्लीन नोट पॉलिसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह आरबीआई के करेंसी मैनजेंमेंट सिस्टम के तहत किया गया है. दास ने यह भी कहा कि लोगों के पास 2000 के नोट बदलने के लिए 4 महीनों का समय मिला है, जो पर्याप्त है. उन्होंने अपील की है कि नोट बदलने के लिए अफरा तफरी न करें. जो कठिनाई होगी आरबीआई उसे सुनेगा और समस्या होने पर उसका तत्काल समाधान भी करेगा.

2000 के नोट ने पूरा कर लिया जीवन चक्र: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 के नोट को चलन में लाने का जो उद्देश्य था वो वह पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि बाजार में 2000 के अलावा काफी मात्रा में अन्य नोट मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोटों का चलन 6 लाख 73000 करोड़ के अपने चरम से घटकर लगभग 3 लाख 62000 करोड़ हो गया है. इस कारण अब इसकी छपाई बंद कर दी गई है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 2000 के नोटों ने अपना जीवन चक्र पूरा कर लिया है.

बाजार में दूसरे नोटों का कमी नहीं: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बाजार में 2000 के नोट को लाने के कई कारण थे, जिनके कारण इस नोट को चलन में लाया गया. इसे एक पॉलिसी के तहत लाया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि पुराने नोट बदलने के लिए लगाई पाबंदी को लोग गंभीरता से लेंगे तो अच्छा रहेगा. दास ने कहा कि बैंकों को नोट बदलने का डेटा तैयार करना होगा साथ ही 2000 के नोट का ब्योरा भी रखना होगा. 2000 का नोट बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग पैनिक न हों न ही जल्दीबाजी करें. बाजार में दूसरे नोटों का कमी नहीं है.

Also Read: पापुआ न्यू गिनी के बाद आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे PM Modi, हिंद प्रशांत की सुरक्षा समेत कई मुद्दे पर होगी चर्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version