डॉलर की तुलना में रूपया हुआ और मजबूत
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज अमेरिकी डालर की तुलना में दो पैसे और चढकर 61.84 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपये की धारणा मजबूत हुई. हालांकि विदेशों में डॉलर में मजबूती ने रूपये में तेजी को रोक लिया. सुबह […]
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज अमेरिकी डालर की तुलना में दो पैसे और चढकर 61.84 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपये की धारणा मजबूत हुई. हालांकि विदेशों में डॉलर में मजबूती ने रूपये में तेजी को रोक लिया.
सुबह रूपया 61.85 रुपये प्रति डालर पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 61.8050 और 61.8950 रूपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहने के बाद यह 61.84 रू प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो कल की तुलना में दो पैसे की मजबूती दिखाता है. कल रुपये में आठ पैसे की मजबूती दर्ज की गई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.