82 फीसदी की वृद्धि के साथ भारत सबसे तेजी से उभरता स्‍मार्टफोन बाजार

नयी दिल्‍ली : मोबाइल फोनों के इस्‍तेमाल में भारत एशिया में सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक हो चुका है. अनुसंधान फर्म इंटरनेश्‍नल डेटा कॉरपोरेशन(आइडीसी) द्वारा बुधबार को किए गए सर्वे में यह बात सामने आयी कि इस साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:57 AM

नयी दिल्‍ली : मोबाइल फोनों के इस्‍तेमाल में भारत एशिया में सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक हो चुका है. अनुसंधान फर्म इंटरनेश्‍नल डेटा कॉरपोरेशन(आइडीसी) द्वारा बुधबार को किए गए सर्वे में यह बात सामने आयी कि इस साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले भारत में स्‍मार्टफोनों की बिक्री में करीब 82 फीसदी का इजाफा हुआ है.

मोबाइल फोन बाजार में 27 फीसदी हिस्‍सेदारी भारत की है. इसके साथ ही भारत एशिया पेसिफिक रीजन में सबसे तेजी से उभरते स्‍मार्टफोन बाजार बन गया है. आइडीसी के मुताबिक इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पांच प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियों सैमसंग, माइक्रोमैक्‍स, लावा, कार्बन और मोटोरोला ने भारत में उम्मीद से ज्‍यादा का कारोबार किया है. इसी के आधार पर स्‍मार्टफोन बाजार में भारत की हिस्‍सेदारी 27 फीसदी हो चुकी है.

रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में कोरिया की कंपनी सैमसंग के बाजारों में पिछले साल की अपेक्षा पांच फीसदी की कमी के साथ 24 फीसदी रह गयी है. लेकिन घटते हुए आंकड़े के साथ भी सैमसंग अबतक शर्ष पर बना हुआ है. वहीं भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स के पिछले साल के 2 फीसदी हिस्‍सेदारी से बढकर इस साल 20 फीसदी होने के साथ यह देसरे स्थान पर बरकरार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version