भारत, चीन के उद्योगपतियों के बीच हुआ 2.4 अरब डॉलर का समझौता
नयी दिल्ली: भारत व चीन के उद्योगपतियों ने करीब 2.4 अरब डॉलर (14,800 करोड़) रुपये की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें गुजरात में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरबडॉलरकी परियोजना का समझौता भी शामिल है. चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल यहां भारतीय […]
नयी दिल्ली: भारत व चीन के उद्योगपतियों ने करीब 2.4 अरब डॉलर (14,800 करोड़) रुपये की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें गुजरात में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरबडॉलरकी परियोजना का समझौता भी शामिल है.
चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल यहां भारतीय उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया. इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संपर्क को और गहरा व व्यापक बनाने पर विचार हुआ. चीन के प्रतिनिधिमंडल में अलीबाबा के संस्थापक अरबपति जैक मा भी शामिल हैं.
इस बैठक का आयोजन उद्योग मंडल फिक्की ने ङोजियांग फेडरेशन आफ इंडस्टरी एंड कामर्स तथा चीनी दूतावास के सहयोग से किया था.फिक्की ने बयान में कहा कि इस सम्मेलन में 2.4 अरब डालर की परियोजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
इसमें सबसे बड़ा समझौता गुजरात में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की परियोजना का है, जो कि कुनलुन चुआंगयुआन इन्वेस्टमेंट कंपनी व किरी इन्फ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) के बीच हुआ. यह परियोजना 150 करोड डॉलर की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.