नयी दिल्ली: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उम्मीद जताई कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.3 प्रतिशत रहेगी. जबकि पिछले साल इस दौर में यह वृद्धि दर 4.8 थी.
मूडीज ने कहा कि मई में हुए आम चुनाव से निवेशकों का रुझान और कारोबारी भरोसा बढाने में मदद मिली हालांकि इसे वास्तविक अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन में तब्दील होने में वक्त लगेगा.
मूडीज ऐनेलिटिक्स ने एक रपट में कहा, हमारा अनुमान है कि सितंबर की तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पादन की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रहेगी क्योंकि हाल की तिमाहियों में धीमे धीमे चक्रीय तेजी जारी है.
सितंबर की तिमाही की वृद्धि दर के आंकडे़ शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2013-14 में 4.7 प्रतिशत थी. इस साल अप्रैल से जून की पहली तिमाही में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.