मुंबई: रिजर्व बैंक ने सस्ते मकानों के लिये कर्ज उपलब्ध कराने की दिशा में कुछ कदम उठाये हैं.केंद्रीय बैंक ने बैंकों को उनके द्वारा जारी दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा बॉंड के एवज में लोगों को 10 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराने को आज मंजूरी दे दी.
आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि खुदरा निवेशकों को इस तरह के बॉंड के बदले नकदी उपलब्ध कराने के वास्ते यह निर्णय लिया गया है कि बैंक उनके द्वारा जारी दीर्घकालिक बॉंड के एवज में व्यक्तिगत रिण दे सकते हैं.
आरबीआई ने कहा कि ऐसे ऋण की एक तय सीमा होगी. प्रत्येक ऐसा ऋण चाहने वाले को 10 लाख रुपए अधिकतम कर्ज दिया जा सकेगा और कर्ज लौटाने की समय सीमा,बॉंडकी परिपक्वता अवधि के भीतर होनी चाहिए.हालांकि, बैंकों को अन्य बैंकों द्वारा जारी ऐसे बॉंड के बदले ऋण देने की मंजूरी नहीं होगी.
इससे पहले रिजर्व बैंक ने ढांचागत परियोजनाओं के लिये बैंकों द्वारा जुटाई गई दीर्घकालिक बॉंड राशि को बैंकों के सीआरआर और एसएलआर जैसे अनिवार्य नियमों से छूट दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.