शेयर बाजार में भरी उर्जा,सेंसेक्स 520 उछला
मुंबई : डालर के मुकाबले रूपये में तेज सुधार के बीच प्राकृतिक गैस मूल्य करीब दोगुना किए जाने के बाद उर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 520 अंक उछलकर 19,000 के स्तर से उपर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और बढ़त कायम रखते […]
मुंबई : डालर के मुकाबले रूपये में तेज सुधार के बीच प्राकृतिक गैस मूल्य करीब दोगुना किए जाने के बाद उर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 520 अंक उछलकर 19,000 के स्तर से उपर बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और बढ़त कायम रखते हुए 519.86 अंक उपर 19,395.81 अंक पर बंद हुआ. 22 महीने में किसी एक दिन सेंसेक्स में यह सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले, सेंसेक्स 29 अगस्त, 2011 को 567.5 अंक चढ़ा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.85 अंक मजबूत होकर 5,842.20 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक भी 275.16 अंक की मजबूती के साथ 11,494.35 अंक पर जा टिका. आज की तेजी से निवेशकों की पूंजी में 1.5 लाख करोड़ रूपये का इजाफा हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि यह तेजी काफी हद तक तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों तक सीमित रही. रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, केयर्न इंडिया, बीपीसीएल और इंडियन आयल के शेयर 6 प्रतिशत तक की छलांग लगा गए. इसके अलावा, डालर के मुकाबले रूपये के सर्वाकालिक निचले स्तर 60.76 से सुधर कर 59.19 प्रति डालर के स्तर पर आने से भी बाजार की धारणा में सुधार आया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.