14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जबरदस्‍त तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स 28,800 के पार, निफ्टी भी रिकार्ड पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,765.52 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,591.40 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 100.86 अंकों की बढोतरी दर्ज की […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,765.52 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,591.40 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 100.86 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 326.61 अंक अथवा 1.14 फीसद की तेजी के साथ 28,765.52 अंक पर पहुंच गया.

इससे पहले 24 नवंबर को सेंसेक्स 28,541.96 अंक पर पहुंचा था. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एसक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 97.20 अंक की बढोतरी के साथ 8,591.40 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 25 नवंबर को निफ्टी 8,535.35 अंक पर पहुंचा था. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आयी.

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक में रेट कट की उम्‍मीद के असर से शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें 72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक लुढ़क गईं, जो पिछले चार साल के सबसे निचले स्तर के करीब है.

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर तेल की मांग में गिरावट तथा अमेरिका द्वारा ज्यादा तेल उत्पादन के कारण जून से ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी. इसी प्रकार विभिन्‍न विश्‍लेषकों का दावा है कि रेट कट के माध्‍यम से रिजर्व बैंक कर्जदारों को राहत पहुंचा सकती है. इससे भी बाजार में तेजी का असर है. हालांकि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि रिजर्व बैंक रेट कट करने का कोई विचार नहीं रखती है और ऐसा संभव नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें