12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया ने की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रियायती किराये की पेशकश

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नया किराया ‘युद्ध छेड़ते’ हुए सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उडानों पर सीमित अवधि के लिए आने-जाने की यात्रा पर रियायती किरायों की पेशकश की है. इसके तहत किराया 19,999 रुपये से शुरु होगा. ग्लोबल विंटर सेल बोनान्जा के तहत एयर इंडिया कुछ प्रमुख वैश्विक गंतव्यों […]

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नया किराया ‘युद्ध छेड़ते’ हुए सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उडानों पर सीमित अवधि के लिए आने-जाने की यात्रा पर रियायती किरायों की पेशकश की है. इसके तहत किराया 19,999 रुपये से शुरु होगा.

ग्लोबल विंटर सेल बोनान्जा के तहत एयर इंडिया कुछ प्रमुख वैश्विक गंतव्यों मसलन अमेरिका, यूरोप, सुदूर पूर्व, आस्ट्रेलिया, चीन, रुस, सिंगापुर व थाइलैंड के लिए 26 नवंबर से दो दिसंबर तक रियायती टिकटों की पेशकश कर रही है. इस योजना के तहत यात्रा 15 नवंबर, 2015 तक की जा सकेगी. एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
एयर इंडिया का 33 वैश्विक गंतव्यों का नेटवर्क है. इसमें अमेरिका, यूरोप, कनाडा, सुदूर पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया तथा खाडी के देश शामिल हैं.
सर्दियों की विशेष पेशकश के तहत दिल्ली-शिकागो-न्यूयार्क और दिल्ली-मेलबर्न-सिडनी मार्गों पर किराया दरें घटाकर 49,999 रुपये कर दी गयी हैं. वहीं दिल्ली-रोम-मिलान-फै्रंकफर्ट-पेरिस-लंदन व बर्मिंघम मार्गों के लिए किराया 39,999 रुपये होगा.
इसी तरह दिल्ली से तोक्यो-ओसाका-सोल की यात्रा 39,999 रुपये व बैंकॉक-सिंगापुर की यात्रा 19,999 रुपये में की जा सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें