profilePicture

रिकॉर्ड बाजार पूंजीकरण से भारत बन सकता है नये दौर का आर्थिक केंद्र: बीएसइ

मुंबई: बीएएसई के शीर्ष अधिकारी ने आज कहा है कि बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का 100 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर को पार करना भारत की नये दौर का आर्थिक केंद्र बनने की क्षमता जाहिर करता है और आने वाले दिनों में कई ऐसे मुकाम हासिल किए जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 2:01 PM
an image

मुंबई: बीएएसई के शीर्ष अधिकारी ने आज कहा है कि बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का 100 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर को पार करना भारत की नये दौर का आर्थिक केंद्र बनने की क्षमता जाहिर करता है और आने वाले दिनों में कई ऐसे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं.

बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा, यह भी महत्वपूर्ण है कि ऐसा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए नेपाल, जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार एवं फिजी की बेहद सफल यात्र के बाद ऐसा हुआ है. उन्होंने इस रिकॉर्ड उपलब्धि के संबंध में बताते हुए कहा कि ‘भारत और बीएसई आज एक उल्लेखनीय मुकाम पर पहुंच गए हैं.’ इससे भारत की नये दौर का ‘पावरहाउस’ बनाने की क्षमता जाहिर होती है. बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की कुल संपत्ति सुबह के कारोबार में 10 बजकर पांच मिनट पर 100.01 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version