धूम-धड़ाके के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, बीएसई हुआ दुनिया के 10 शीर्ष बाजारों में शुमार
मुंबई: देश के सबसे बडे शेयर बाजार बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण के आधार पर किए गए आकलन के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में 10 बजकर पांच मिनट पर निवेशक की कुल संपत्ति बढकर 100.01 लाख करोड रुपये (1,00,00 अरब से अधिक) […]
मुंबई: देश के सबसे बडे शेयर बाजार बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण के आधार पर किए गए आकलन के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में 10 बजकर पांच मिनट पर निवेशक की कुल संपत्ति बढकर 100.01 लाख करोड रुपये (1,00,00 अरब से अधिक) हो गई.बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 300 से अधिक अंक चढा.
कारोबार के अंत में बीएसई कासेंसेक्स 255.08 अंक चढ कर 28,693.99 अंक की नई उंचाई पर जबकि एनएसई का निफ्टी भी 94.05 की बढत के साथ 8,588.25 अंक का नया रिकार्ड बनाकर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 11 साल पहले 2003 में 10 लाख करोड रुपये को पार कर गया था जबकि पांच साल पहले 2009 में यह बढकर करीब 50 लाख करोड रपये हो गया था. सेंसेक्स की सिर्फ 30 कंपनियों, जो देश की सबसे बडी कंपनियों में शामिल हैं, का बाजार पूंजीकरण निवेशकों की कुल परिसंपत्ति का करीब 50 प्रतिशत या 47 लाख करोड रुपये है.
इन 30 कंपनियों में टीसीएस भी शामिल है जो देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी है और ऐसी इकलौती कंपनी है जिसका बाजार मूल्यांकन पांच लाख करोड रुपये से अधिक है. इसके बाद सरकारी कंपनी ओएनजीसी और निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज का स्थान है जिनका बाजार पूंजीकरण तीन-तीन लाख करोड रुपये है. जिन कंपनियों को बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड रुपये से अधिक है उनमें आईटीसी, इनफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और कोल इंडिया शामिल हैं.
इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा, एचयूएल, भारती एयरटेल, एलएंडटी, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और ऐक्सिस बैंक का बाजार पूंजीकरण एक-एक लाख करोड रुपये से अधिक है. इनमें से आईसीआईसीआई बैंक दो लाख करोड रुपये के पूंजीकरण वाली कंपनियों की जमात में पहुंचने की तैयारी में है. कुल बाजार संपत्ति में प्रवर्तकों की संपत्ति करीब आधी है जबकि विदेशी निवेशकों के पास करीब 20 प्रतिशत संपत्ति है और शेष संपत्ति संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के पास है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.