बोगोता (कोलंबिया) : देश की सबसे बडी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली छह मोटरसाइकिलें यहां लांच की. कंपनी की 2020 तक वैश्विक कारोबार से 12 लाख इकाई की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने की योजना है.
हीरो मोटोकार्प के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, कोलंबिया दक्षिण अमेरिका के दो शीर्ष दोपहिया वाहन बाजारों में है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुंजाल ने कहा, आगे चलकर हम कोलंबिया को क्षेत्र के पडोसी देशों में परिचालन विस्तार का बेस बनाएंगे.
कंपनी ने आज यहां 100 सीसी की बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट, इको डीलक्स और पैशन प्रो तथा 125 सीसी की ग्लैमर, 150 सीसी की हंक व 225 सीसी की करिज्मा जेएमआर पेश की हैं. इन बाइक की बिक्री कोलंबिया में 120 आउटलेट्स के जरिये की जाएगी. कंपनी का इरादा एक साल में यहां अपने वितरण नेटवर्क को 150 आउटलेट्स पर पहुंचाने का है.
हीरो मोटोकार्प कोलंबिया में विनिर्माण संयंत्र भी लगा रही है. कंपनी का इरादा 2015 में यूरोप में और 2016 में अमेरिका में परिचालन शुरू करने का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.