18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भारत बिल पेमेंट सिस्टम” से करें बिजली, टेलीफोन जैसे बिलों का एकीकृत भुगतान

मुंबई : जल्द ही उपभोक्ता बिजली, पानी, टेलीफोन जैसे विभिन्न बिलों का भुगतान एक ही भुगतान प्रणाली के जरिये कर सकेंगे. रिजर्व बैंक ने इस तरह की प्रणाली शुरू करने के लिये अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं. इस प्रणाली को ‘भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस’ नाम दिया गया है. इसके जरिये उपभोक्ता स्कूल […]

मुंबई : जल्द ही उपभोक्ता बिजली, पानी, टेलीफोन जैसे विभिन्न बिलों का भुगतान एक ही भुगतान प्रणाली के जरिये कर सकेंगे. रिजर्व बैंक ने इस तरह की प्रणाली शुरू करने के लिये अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं. इस प्रणाली को ‘भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस’ नाम दिया गया है. इसके जरिये उपभोक्ता स्कूल फीस से लेकर बिजली, पानी के बिलों का भुगतान एक ही स्थान पर कर सकेंगे.

रिजर्व बैंक द्वारा कल देर शाम जारी अधिसूचना में कहा गया है, बीबीपीएस एक एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली होगी जिसमें एजेंटों, विभिन्न भुगतान प्रणालियों और भुगतान प्राप्ति के बारे में जानकारी प्राप्त होने का एक सामूहिक व्यापक नेटवर्क होगा, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इस तरह का नेटवर्क स्थापित करने के लिये रिजर्व बैंक द्वारा प्रवर्तित नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को शीर्ष एजेंसी बनाया गया है.

एनपीसीआई ने ही रुपे डेबिट कार्ड जारी किया है. रिजर्व बैंक ने बीबीपीएस के तहत प्राधिकृत भुगतान संग्रह एजेंट बनने के लिये 100 करोड रुपये की नेटवर्थ और घरेलू पंजीकरण को जरुरी शर्त रखा है. रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने सबसे पहले पिछले साल दूसरी तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में इस तरह की एकीकृत भुगतान प्रणाली स्थापित किये जाने की मंशा जाहिर की थी. इसके बाद इसके बारे में तौर तरीके सुझाने के लिये एक समिति गठित की गई.

समिति की सिफारिशों के आधार पर 7 अगस्त को दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया गया. इस तरह की एकीकृत भुगतान प्रणाली स्थापित होने से अर्थव्यवस्था में होने वाले सभी तरह के भुगतानों पर नजर रखी जा सकेगी. यहां तक कि इसमें बिजली, पानी, दूरसंचार कंपनियों और स्कूलों को होने वाले नकद भुगतान पर भी नजर रखी जा सकेगी. ये दिशानिर्देश रिजर्व बैंक द्वारा भुगतान बैंकों और लघु वित्तीय बैंकों के बारे में अंतिम दिशानिर्देश जारी किये जाने के एक दिन बाद ही जारी किये गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें