25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीडीटी ने दिये चुनिंदा रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश

नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का आदेश दिया है. इन डेवलपर्स को हाल में एक तहकीकात पोर्टल ने संपत्ति सौदों में काला धन स्वीकार करने की इच्छा जताते हुए दिखाया गया है. सीबीडीटी ने देशभर में अपनी सभी जांच इकाइयों को पोर्टल […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का आदेश दिया है. इन डेवलपर्स को हाल में एक तहकीकात पोर्टल ने संपत्ति सौदों में काला धन स्वीकार करने की इच्छा जताते हुए दिखाया गया है.

सीबीडीटी ने देशभर में अपनी सभी जांच इकाइयों को पोर्टल द्वारा दिखाए गए समूहों के खिलाफ पूर्व में की गई किसी तरह की कार्रवाई या जांच का ब्योरा देने को कहा है. यदि किसी समूह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है, तो सीबीडीटी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीडीटी ने आयकर विभाग की जांच इकाइयों को निर्देश दिया है कि ये रिपोर्ट उसके पास दिसंबर के पहले पखवाडे में भेज दी जाएं. पोर्टल कोबरापोस्ट.काम द्वारा की गई तहकीकात में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई डेवलपर्स का नाम है. इसके अलावा मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों के डेवलपर्स का नाम भी इसमें शामिल है.
संवाददाता सम्मेलन में वीडियो रिकार्डिंग्स व लिखित प्रतिलिपि जारी करते हुए पोर्टल ने कहा कि इन कंपनियों के अधिकारी जिनमें सीईओ और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शामिल हैं, संपत्ति के मूल्य का 10 से 80 प्रतिशत तक काले धन में स्वीकार करने को तैयार थे.
इसमें 35 रीयल एस्टेट कंपनियां आरोप में घिरी हैं. ये राष्ट्रीय राजधानी, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व कर्नाटक की हैं. कुछ कंपनियों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. कुछ अन्य ने कहा है कि उन्होंने पहले ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रखी है. पोर्टल ने कहा कि ज्यादातर कार्यकारियों ने दुबई, बैंकाक, सिंगापुर और अमेरिका में हवाला चैनल के जरिये धन लेने की इच्छा जताई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें