भारत में बीएमडबल्‍यू की एम-3 और एम-4 हो गई है लॉन्च

भारत में गुरुवार को बीएमडबल्‍यू ने ग्रेटर नोयडा में अपनी दो कारों को लॉन्च किया. बीएमडबल्‍यू एम-3 और बीएमडबल्‍यू एम-4 की लॉन्चिंग के दौरान भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. जर्मन कार कंपनी बीएमडबल्‍यू की कारों का क्रेज पूरी दुनिया में है. एम-3 और एम-4 के फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:57 PM
भारत में गुरुवार को बीएमडबल्‍यू ने ग्रेटर नोयडा में अपनी दो कारों को लॉन्च किया. बीएमडबल्‍यू एम-3 और बीएमडबल्‍यू एम-4 की लॉन्चिंग के दौरान भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. जर्मन कार कंपनी बीएमडबल्‍यू की कारों का क्रेज पूरी दुनिया में है. एम-3 और एम-4 के फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं.
जानिए एम-3 के फीचर्स –
भारत में बीएमडबल्‍यू की एम-3 और एम-4 हो गई है लॉन्च 4
माइलेज
बीएमडबल्‍यू एम-3 की माइलेज तो मात्र 10.75 किमी./लीटर की है लेकिन इसकी बेहतरीन डिजाइनर और लुक के कारण इसे लोग लेना जरुर पसंद करेगें.
टॉप स्‍पीड
इसकी टॉप स्‍पीड 250 किमी/घंटा है. अपने ताकतवर इंजन की बदौलत ये कार महज 4.3 सेकेन्‍ड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
वजन
इस कार का भार 1,635 किलो है. कंपनी के अनुसार इसके फ्रंट में 990 किलो और बैक में 1,170 किलो तक लोड किया जा सकता है.
इंजन
इसका इंजन बहुत बेहतरीन है. इसमें कुल 6 सिलेंडर और 4 वॉल्‍व लगे हैं. यह 2,979 सीसी का इंजन है. 431 बीएचपी @ 7,300kw के बेहतरीन हार्स पावर के साथ कंपनी ने इसे मार्केट में पेश किया है. इसके अलावा इसमें 550NM का टार्क है जो 5,500 के आरपीएम पर अपनी असल ताकत दिखाता है.
टायर :
इस कार में आगे और पीछे दोनों तरफ एलॉय व्हील्स हैं. इसके फ्रंट टायर की साइज 9Jx18 इंच है जबकि पिछला टायर 10Jx18 इंच का है.
भारत में बीएमडबल्‍यू की एम-3 और एम-4 हो गई है लॉन्च 5
जानिए एम4 के फीचर्स :
माइलेज
बीएमडबल्‍यू एम-4 की माइलेज 10.75 किमी./लीटर है.
टॉप स्‍पीड :
इसकी टॉप स्‍पीड एम-3 की तरह ही है. यह 250 किमी/घंटा की रफ्तार तक पकड़ सकती है. 4.3 सेकेन्‍ड में यह 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
वेट
भारत में बीएमडबल्‍यू की एम-3 और एम-4 हो गई है लॉन्च 6
इस कार का भार 1,612 किलो है और इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा 2,040 किलो तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी के अनुसार इसके फ्रंट में 970 किलो और बैक में 1,130 किलो तक लोड किया जा सकता है.
इंजन
इसमें कुल 6 सिलेंडर और 4 वॉल्‍व लगे है. यह 2,979 सीसी का है. 431 बीएचपी @ 7,300 kw के बेहतरीन हार्स पावर के साथ कंपनी ने इसे मार्केट में पेश किया है. इसके अलावा इसमें 550NM @ 5,500 का टार्क है.
टायर :
इसमें भी आगे और पीछे दोनों तरफ एलॉय व्हील्स हैं. इसके फ्रंट टायर की साइज 9Jx18 इंच है और पिछला टायर 10Jx18 इंच का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version