अधिकारियों की संख्या 50 फीसद बढाएगा सेबी
नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अगले कुछ साल में अपने कर्मचारियों की संख्या 50 फीसद से भी अधिक कर 1,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई है. शेयर बाजार व्यवस्था के नियमन के लिए गठित इस संगठन में फिलहाल करीब 600 कर्मचारी है. सेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अगले कुछ साल में अपने कर्मचारियों की संख्या 50 फीसद से भी अधिक कर 1,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई है. शेयर बाजार व्यवस्था के नियमन के लिए गठित इस संगठन में फिलहाल करीब 600 कर्मचारी है. सेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या में प्रस्तावित बढ़ोतरी में से काफी नियुक्तियां इसी वित्त वर्ष कर ली जाएंगी। कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में सेबी के राजस्व खर्च में भी वृद्धि होगी.
जनता से धन जुटाने वाली सभी निवेश योजनाओं को सेबी के अधिकार क्षेत्र में लाने की तैयारियों के बीच कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी जरुरी हो गई है. इसके अलावा सेबी देशभर में अपने कार्यालय नेटवर्क का विस्तार भी कर रहा है जिसके लिए उसे कर्मचारी बढाने की जरुरत है. सेबी द्वारा अनुबंधित एक स्वतंत्र सलाहकार ने संगठन में कर्मचारियों की संख्या मौजूदा के 600 से 2015-16 तक बढ़ाकर 950 करने का सुझाव दिया है. सेबी ने अपने बोर्ड को दिए अंतरिम ज्ञापन में कहा, ‘‘भविष्य में अधिक संख्या में अधिारियों और कर्मचारियों की जरुरत को देखते हुए संख्याबल बढ़ाना जरुरी है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.