मोबाइल के जरिये ऑनलाइन खरीदारी का बढ रहा है क्रेज
मुंबई: स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीदारी निकट भविष्य में अपेक्षा से क्रंतिकारी परिवर्तन ला सकता है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ई-कामर्स के कुल कारोबार में मोबाइल कामर्स का योगदान बढकर 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष व कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने बताया भारत में मोबाइल इंटरनेट यातायात, पीसी […]
मुंबई: स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीदारी निकट भविष्य में अपेक्षा से क्रंतिकारी परिवर्तन ला सकता है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ई-कामर्स के कुल कारोबार में मोबाइल कामर्स का योगदान बढकर 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष व कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने बताया भारत में मोबाइल इंटरनेट यातायात, पीसी यातायात पर भारी पड रहा है.स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढने के साथ भारत मोबाइल कॉमर्स के लिए एक व्यापक बाजार बनने को तैयार है. ‘ई-कामर्स कंपनियों के लिए विपणन रणनीति स्मार्टफोन, सोशल मीडिया के बढते इस्तेमाल और सभी प्लेटफार्मों पर ग्राहकों के अनुभव से तय होगी’.
उन्होंने कहा कि अभी उनकी 40 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री मोबाइल फोन पर की जा रही है. भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 12 करोड होने का अनुमान है, जबकि 10 करोड लोग अपने पर्सनल कंप्यूटरों पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल के अनुसार ‘हमें करीब 60 प्रतिशत आर्डर मोबाइल फोन से मिल रहे हैं और यह तेजी से बढ रहा है. अगले एक साल में 75 प्रतिशत से ज्यादा आर्डर मोबाइल से आएंगे.’ मिंत्रा डॉट काम को चालू वित्त वर्ष में अपनी करीब 70 प्रतिशत बिक्री मोबाइल फोन के जरिए किए जाने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.