बाजार का पॉजिटिव रुख कायम, गीतांजलि ज्वेलरी के शेयर 20 फीसदी चढे
मुंबई : भारत के दोनों महत्वपूर्ण शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज औरनेशनलस्टॉक एक्सचेंज आज बढत के साथ खुले. हलांकि आज सुबह के दौरान बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स दिन के 11 बजे 51.56 प्रतिशत उपर चढकर 28751 अंक पर था. जबकि नेशनलस्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 प्वाइंट चढकर 8610 […]
मुंबई : भारत के दोनों महत्वपूर्ण शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज औरनेशनलस्टॉक एक्सचेंज आज बढत के साथ खुले. हलांकि आज सुबह के दौरान बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स दिन के 11 बजे 51.56 प्रतिशत उपर चढकर 28751 अंक पर था.
जबकि नेशनलस्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 प्वाइंट चढकर 8610 अंक पर ट्रेड कर रहा था. सेंस्क्स में 0.20 प्रतिशत और निफ्टी में 0.27 प्रतिशत की बढोतरी आज सुबह देखने को मिली.
आज सेंसेक्स के सभी महत्वपूर्ण सूचकांकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. सबसे अधिक मजबूत मिड कैप में आयी है. मिड कैप आज 0.55 प्रतिशत मजबूत हुए हैं. इसके अलावा बीएसइ 100, बीएसइ 200 और बीएसइ स्मॉल कैप में भी 0.33 से 0.37 की मजबूती देखने को मिली है.
आज मार्केट में गीतांजलि ज्वेलरी टॉप गेनर बनकर उभरी है. ऐसा स्वर्ण आयात के नियमों को आसान बनाने के कारण हुआ है. इसके अलावे बर्जर पेंट, जेट एयरवेज के शेयर में करीब 10 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.