सेबी ने 123 वैकल्पिक कोषों को भारत में परिचालन की मंजूरी दी
नयी दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने ढाई साल से भी कम समय में 123 इकाइयों को एआइएफ के तहत हाल ही में तैयार रियल एस्टेट, निजी इक्विटी और हेज फंड के लिए निवेश इकाई की श्रेणी-के गठन की मंजूरी दी. सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने जुलाई 2012 से 123 वैकल्पिक निवेश कोष (एआइएफ) […]
नयी दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने ढाई साल से भी कम समय में 123 इकाइयों को एआइएफ के तहत हाल ही में तैयार रियल एस्टेट, निजी इक्विटी और हेज फंड के लिए निवेश इकाई की श्रेणी-के गठन की मंजूरी दी.
सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने जुलाई 2012 से 123 वैकल्पिक निवेश कोष (एआइएफ) का पंजीकरण किया है.
सेबी ने इस साल अब तक इनमें से करीब 34 इकाइयों को परिचालन की मंजूरी दी है. इससे पहले 2013 में 67 और 2011 में 22 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई थी.
सेबी ने नवंबर में जिन कोषों का पंजीकरण किया उनमें रेलीगेयर डायनैमिक ट्रस्ट, इंडस वे एमर्जिंग मार्केट फंड और कार्पेडियम कैपिटल पार्टनर फंड शामिल हैं, जबकि अक्तूबर में सिंग्यूलर इंडिया अपॉर्चिनिटी ट्रस्ट का पंजीकरण किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.