Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 113 रुपये घटे
मुंबई : गैर सब्सिडी कुकिंग गैस (एलपीजी) सिलिंडर के दाम में 113 रुपये की कमी की गयी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में कमी के कारण जेट फ्यूल (एटीएफ) के दाम में पिछले सालों के निचले स्तर के साथ 4.1 फीसदी की कमी की गयी है. अब दिल्ली में 14.2 […]
मुंबई : गैर सब्सिडी कुकिंग गैस (एलपीजी) सिलिंडर के दाम में 113 रुपये की कमी की गयी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में कमी के कारण जेट फ्यूल (एटीएफ) के दाम में पिछले सालों के निचले स्तर के साथ 4.1 फीसदी की कमी की गयी है. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर मात्र 752 रुपये में मिलगा जो पहले 865 रुपये के भुगतान पर प्राप्त होता था.
बाजार मूल्य पर बेची जानेवाली रसोई गैस की कीमत में अगस्त के बाद से यह लगातार पांचवीं गिरावट है. जिसे लोग 12 सब्सिडीशुदा सिलिंडर का कोटा समाप्त होने के बाद खरीदते हैं. लगातार पांचवें महीने की कटौती के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 170.5 रुपए प्रति सिलिंडर की कटौती हुई है. जिससे कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ चुकी है.
इसी तरह जेट इंधन की कीमत दिल्ली में 2,594.93 रुपए प्रति लीटर या 4.1 प्रतिशत घटकर 59,943 रुपए प्रति किलोलीटर हो गयी है. यह लगातार पांचवां महीना है जबकि दरों में कटौती हुई. इससे पहले एक नवंबर को जेट इंधन में 7.3 प्रतिशत (4,987.7 रुपए) प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी.
अगस्त से जेट इंधन में 14.5 प्रतिशत (10,218.76 रुपए) प्रति किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है और पिछले तीन साल में पहली बार कीमत 60,000 रुपए प्रति किलोलीटर से नीचे आ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement