मुंबई : शुरुआती कारोबार में तेजी आने के बाद दोपहर से बाजार में मामूली गिरावट शुरू हुई. आज सेंसेक्समें134 की गिरावट देखी गयी, वहीं निफ्टी में 32.35 की गिरावट दर्ज की गयी.
सेंसेक्स 134 अंकों की गिरावट के साथ 28.559 पर रहा. जबकि निफ्टी 32.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,555. पर बंद हुआ. ऑयल ऐंड गैस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि एफएमसीजी, आईटी और निजी बैंकिंग शेयरों में बढ़त के बाद थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.