नवंबर में 13 फीसदी घटी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री

नयी दिल्ली: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में नवंबर के महीने में 13 प्रतिशत की कमी हुई है. कंपनी के वाहनों की बिक्री घटकर 34,292 इकाई रह गयी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 39,254 वाहन बेचे थे. घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 5:15 PM
नयी दिल्ली: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में नवंबर के महीने में 13 प्रतिशत की कमी हुई है. कंपनी के वाहनों की बिक्री घटकर 34,292 इकाई रह गयी है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 39,254 वाहन बेचे थे.
घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 32,100 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 36,261 इकाई थी.
यात्री वाहनों में स्कार्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो की बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 13,765 इकाई रही, जो पिछले साल नवंबर में 16,771 इकाई थी.माह के दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 12,748 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,186 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version