अक्तूबर में 37.9 लाख ग्रामीण ग्राहक मोबाइल नेटवर्क से जुड़े: सीओएआइ
नयी दिल्ली: जीएसएम मोबाइल कंपनियों ने अक्तूबर महीने में ग्रामीण इलाकों में 37.9 लाख नये ग्राहक जोड़े, जिससे उनके ग्रामीण ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 31.122 करोड़ हो गई. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआइ) के बयान के अनुसार ग्रामीण ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 30.754 करोड़ थी. सीओएआइ ने कहा है कि […]
नयी दिल्ली: जीएसएम मोबाइल कंपनियों ने अक्तूबर महीने में ग्रामीण इलाकों में 37.9 लाख नये ग्राहक जोड़े, जिससे उनके ग्रामीण ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 31.122 करोड़ हो गई.
सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआइ) के बयान के अनुसार ग्रामीण ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 30.754 करोड़ थी. सीओएआइ ने कहा है कि अक्तूबर 2014 में जीएसएम ग्रामीण ग्राहकों की संख्या में शुद्ध बढ़ोतरी 37.9 लाख रही, जो पिछले महीने की तुलना में 1.23 प्रतिशत बढ़ोतरी दिखाती है.
इसके अनुसार देश भर में ग्रामीण जीएसएम ग्राहकों की संख्या अक्तूबर में 31.133 करोड़ रही. भारती एयरटेल ने आलोच्य महीने में इस खंड में 16.6 लाख ग्राहक, आइडिया सेल्यूलर ने 11.0 लाख व यूनीनॉर ने 3.2 लाख नये ग्राहक जोड़े.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.