सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, आने वाले दिनों और गिरेगी कीमतें

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर नियंत्रण में ढील दिये जाने के बीच हाजिर बाजार आवक बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 26,200 रु. प्रति दस ग्राम रह गया. कारोबारियों ने बताया कि आभूषण निर्माताओं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:16 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर नियंत्रण में ढील दिये जाने के बीच हाजिर बाजार आवक बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 26,200 रु. प्रति दस ग्राम रह गया. कारोबारियों ने बताया कि आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर रही, क्योंकि वह आने वाले दिनों में और गिरावट का इंतजार रह रहे हैं.

कमजोरी के आम रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम रहने से चांदी के भाव 1,080 रुपये टूट कर 34,300 रुपये प्रति किलो रह गये. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंधों में ढील दिये जाने से आपूर्ति बढी है.
अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद आपूर्ति बढ़ने से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. यह 25,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट सकती है.
सिंगापुर में सोने के भाव 2 . 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1142.88 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 8 प्रतिशत टूट कर 14.42 डालर प्रति औंस रहे. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,200 रु. और 26,000 प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.
गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,600 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 1080 रुपये की गिरावट के साथ 34,300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 605 रुपये टूट कर 33,920 रुपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 3,000 रुपये की गिरावट के साथ 58,000 से 59,000 रु. प्रति सैकड़ा पर बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version