Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
लगन के सीजन में मांग बढने से सोना साल के उच्च स्तर पर
नयी दिल्ली : आज सोने की कीमत में इस साल की सबसे बडी वृद्धि दर्ज की गयी है. सोने ने 840 रुपये की बडी छलांग लगाते हुए 27,000 का स्तर पार कर लिया है. इस बढत के साथ सोना 27,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम […]
नयी दिल्ली : आज सोने की कीमत में इस साल की सबसे बडी वृद्धि दर्ज की गयी है. सोने ने 840 रुपये की बडी छलांग लगाते हुए 27,000 का स्तर पार कर लिया है. इस बढत के साथ सोना 27,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम में तेजी का रुख बनने से यहां भी दाम में उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा शादी-ब्याह का मौसम होने से जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढने से भी रुझान में तेजी आयी. पिछले छह सत्रों के दौरान सोने के भाव में 730रुपयेकी गिरावट दर्ज की गयी.
लेकिन इसके बाद रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात से जुडी 80:20 योजना वापस लिए जाने और आयात में ढील दिए जाने के बाद सोने के कारोबार में तेजी लौटी और यह 840 रुपए चढकर 27,040रुपयेप्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोने ने यह स्तर 30 अक्तूबर को छुआ था.
चांदी भी 2,700 रुपए चढकर 37,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गयी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा सिक्के की खरीद बढाने से दाम चढ गये. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि 19 सितंबर के बाद से पहली बार न्यूयार्क में कल कच्चे तेल में मांग में सुधार के कारण सोने की कीमत में तेजी लौटी जिससे सोने का भाव 3.69 प्रतिशत चढकर 1,218.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया.
वैश्विक स्तर पर चांदी कल 7.3 प्रतिशत बढकर 16.69 डालर पहुंच गया. चांदी सितंबर 2013 से अब तक के उच्चतम स्तर है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मौजूदा शादी के मौसम में जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से घरेलू मांग बढने पर सोने की कीमत प्रभावित हुई.
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 840-840 रुपयेबढकर क्रमश: 27,040रुपयेऔर 26,840रुपयेप्रति 10 ग्राम हो गई. सोने की कीमत 100 रुपए प्रति आठ ग्राम बढकर 23,700रुपयेहो गई. सोने में तेजी का अनुसरण करते हुए चांदी की कीमत 2,700 रुपए बढकर 37,000 प्रतिशत किलोग्राम हो गयी. साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव भी 2,420 रुपये बढकर 36,340रुपयेकिलो हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement