आज से शुरू होगा मोदी का महत्‍वाकांक्षी विनिवेश कार्यक्रम, 83 रुपये प्रति शेयर पर बिकेगी सेल की 5% हिस्‍सेदारी

नयी दिल्ली : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए न्यूनतम दर 83 रुपये प्रति शेयर तय की है. बिक्री कल होनी है. खुदरा निवेशकों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी. सेल में विनिवेश के इस कार्यक्रम से सरकार को 1,500 से 1,700 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 6:54 PM
an image
नयी दिल्ली : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए न्यूनतम दर 83 रुपये प्रति शेयर तय की है. बिक्री कल होनी है. खुदरा निवेशकों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी. सेल में विनिवेश के इस कार्यक्रम से सरकार को 1,500 से 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. यह केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद किसी कंपनी में यह पहला विनिवेश होगा.
इस बारे में वित्त मंत्रलय में आज हुई बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार को सेल के विनिवेश से 1,500 से 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 83 रपये प्रति शेयर रखा गया है. खुदरा निवेशकों को निर्गम मूल्य में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.’’ नयी सरकार के तहत यह सार्वजनिक क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला विनिवेश होगा. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
बंबई शेयर बाजार में आज सेल का शेयर 0.35 प्रतिशत घट कर 85.35 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह विनिवेश के लिए तय न्यूनतम भाव 83 रुपये की न्यूनतम दर आज के बंद भाव से 2.75 प्रतिशत कम है. मौजूदा बाजार मूल्य पर सेल की पांच फीसद या 20.65 करोड़ शेयरांे की बिक्री से सरकार को 1,700 करोड़ रुपये के करीब मिल सकते हैं. कुल पेशकश वाले शेयरों में 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेंगे. इस हिस्सेदारी बिक्री में खुदरा निवेशक दो लाख रुपये तक के शेयरांे के लिए बोली लगा सकते हैं. इश्यू के आकार का कम से कम 25 प्रतिशत म्यूचुअल फंड व बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित रहेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई, 2012 में सेल की 10.82 फीसद हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी थी. इसी के तहत पहले चरण में मार्च, 2013 में सेल में 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version