सउदी अरब ने कीमत घटायी, कच्चा तेल फिसला
सिंगापुर : सउदी अरब द्वारा एशिया और अमेरिका को बेचे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत घटाने के मद्देनजर एशिया में आज कच्चा तेल फिसल गया है. जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियएट (डब्ल्यूटीआई) सुबह के कारोबार में 31 सेंट घटकर 66.50 डालर प्रति बैरल पर आ गया और इसी माह […]
सिंगापुर : सउदी अरब द्वारा एशिया और अमेरिका को बेचे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत घटाने के मद्देनजर एशिया में आज कच्चा तेल फिसल गया है. जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियएट (डब्ल्यूटीआई) सुबह के कारोबार में 31 सेंट घटकर 66.50 डालर प्रति बैरल पर आ गया और इसी माह के लिए ब्रेट क्रूड 38 सेंट घटकर 69.26 डालर रह गया.
सिंगापुर की फिलिप फ्यूचर्स के निवेश विश्लेषक डैनियल ऐंग ने कहा कि सउदी अरब ने एशिया और अमेरिका को बेचे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत में कटौती की है और इसका बाजार पर आज और अगले सप्ताह असर होगा. सउदी अरब की सरकारी कंपनी सउदी एरामको ने गुरवार को कहा कि उसने एशिया के लिए तय आधिकारिक बिक्री मूल्य में जनवरी की डिलीवरी के लिए दिसंबर के स्तर से कच्चे तेल की कीमत में 1.90 डालर प्रति बैरल की कटौती की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.