14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सप्ताह में पहली बार गिरावट, सेंसेक्स 105 अंक टूटा

मुंबई : आईटी, तेल एवं गैस तथा स्वास्थ्य कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 105 अंक की गिरावट के साथ 28,458.10 अंक पर बंद हुआ. पिछले सात सप्ताह में यह पहली सप्ताहिक गिरावट है. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में […]

मुंबई : आईटी, तेल एवं गैस तथा स्वास्थ्य कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 105 अंक की गिरावट के साथ 28,458.10 अंक पर बंद हुआ. पिछले सात सप्ताह में यह पहली सप्ताहिक गिरावट है.

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मजबूत होकर 28,604.50 अंक पर खुला और एक समय के दिन के उच्च स्तर 28,651.75 अंक तक चला गया. हालांकि, उसके तुरंत बाद इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 104.72 अंक या 0.37 प्रतिशत कमजोर होकर 28,458.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह निम्न स्तर 28,409.05 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र में 120.11 अंक की तेजी आयी थी.
सप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 236 अंक कमजोर हुआ. सात सप्ताह में यह पहला मौका है जब साप्ताहिक आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गयी है.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट दर्ज की गयी. इसमें सन फार्मा, इंफोसिस, हिंडाल्को, भेल, ओएनजीसी, हीरो मोटो तथा एसबीआई शामिल हैं.
इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 26.10 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,538.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,523.90 से 8,588.35 अंक के दायरे में रहा.रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘कोई महत्वपूर्ण सकारात्मक रुख के अभाव में इक्विटी बाजार पूरे कारोबार के दौरान सुस्त रहा लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें