नयी दिल्ली : कोल इंडिया ने आज कहा कि उसने जून में 3.25 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया. हालांकि, यह जून के लिए तय 3.5 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य से कम है.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन माह में बिक्री 3.7 करोड़ टन रही, जबकि लक्ष्य 3.98 करोड़ टन का था. अप्रैल-जून, 2013 में कंपनी का उत्पादन 10.28 करोड़ टन रहा, जबकि उत्पादन लक्ष्य 10.68 करोड़ टन का था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.