सेल की शेयर बिक्री पेशकश को मिल रहा है बेहतर समर्थन

नयी दिल्ली : सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की आज अच्छी शुरुआत हुई और इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल के शेयरों की बिक्री में पेश शेयरों की सीमा से दोगुने से भी अधिक अभिदान मिला. इस बिक्री से सरकार को 1,715 करोड रुपये प्राप्त होने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष में विनिवेश कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:50 AM

नयी दिल्ली : सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की आज अच्छी शुरुआत हुई और इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल के शेयरों की बिक्री में पेश शेयरों की सीमा से दोगुने से भी अधिक अभिदान मिला. इस बिक्री से सरकार को 1,715 करोड रुपये प्राप्त होने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष में विनिवेश कार्यक्रम के तहत पहली बिक्री पेशकश की गयी.

खुदरा निवेशकों में सेल के शेयरों के लिये अच्छा आकर्षण देखा गया जिसे मिलाकर कुल अभिदान प्राप्ति 2.08 गुणा तक पहुंच गया. सेल में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करने के तहत 20.65 करोड शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया गया था. सेल की इस बिक्री पेशकश के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 75 प्रतिशत रह जायेगी.

इससे कंपनी में सेबी के सूचीबद्धता नियमों का भी पालन होगा. सूचीबद्ध कंपनियों में उनकी चुकता पूंजी के 25 प्रतिशत सार्वजनिक हिस्सेदारी रखनी अनिवार्य की गयी है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश कार्यक्रम के तहत 43,425 करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

सरकार को सेल की बिक्री पेशकश के तहत 42.93 करोड शेयरों की खरीद के लिये बोली मिली है जिससे उसे 3,400 करोड रुपये तक मिल सकते हैं लेकिन सरकार ने इसमें ग्रीन-शू विकल्प नहीं रखा इसलिये उसके खजाने में केवल 1,715 करोड रुपये ही पहुंचेंगे. सरकार ने सेल के अलावा ओएनजीसी में पांच प्रतिशत, कोल इंडिया में 10 प्रतिशत और एनएचपीसी में 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का भी फैसला किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version