फरवरी तक नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती संभव : बोफाएमएल
मुंबई : विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है. बोफाएमएल का यह भी कहना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा 2015 में कुल मिलाकर नीतिगत ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक […]
मुंबई : विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है. बोफाएमएल का यह भी कहना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा 2015 में कुल मिलाकर नीतिगत ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक कटौती की संभावना है.
इसके अनुसार फरवरी में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती होगी जबकि तेल कीमतों में नरमी से 2015 के दौरान 0.75 प्रतिशत की कटौती सुनिश्चित होगी. रिजर्व बैंक की इस सप्ताह के शुरु में हुई मौद्रिक नीति समीक्षा में गवर्नर रघुराम राजन ने दरों को यथावत रखने का फैसला किया.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस समय दरों में बदलाव का निर्णय अपरिपक्व होगा. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने आशावादी तस्वीर पेश करते हुये कहा कि मुद्रास्फीति घट रही है यदि यही स्थिति रही तो 2015 के शुरू में नीतिगत दरों में कटौती की संभावना बन सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.