वित्तमंत्रालय ने बैंकों से रुपे कार्ड जल्द जारी करने को कहा
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत रुपे डेबिट कार्ड को जल्द जारी किया जाये. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, बैंकों से ग्राहकों को जल्द पासबुक और रुपे डेबिट कार्ड जारी करने तथा एक महीने ‘रुपे कार्ड एक्टिवेशन’ माह आयोजित करने को […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत रुपे डेबिट कार्ड को जल्द जारी किया जाये. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, बैंकों से ग्राहकों को जल्द पासबुक और रुपे डेबिट कार्ड जारी करने तथा एक महीने ‘रुपे कार्ड एक्टिवेशन’ माह आयोजित करने को कहा गया है.
हाल में हुए पीएमजेडीवाई की समीक्षा बैठक में सभी बैंकों को परामर्श दिया गया है कि अपने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) सहित अपने तमाम लक्ष्यों को पूरा करे. बैठक में प्रस्तुत की गयी स्थिति के अनुसार बैंकों ने पीएमजेडीवाई के तहत 8.39 करोड बैंक खाते खोले हैं और 5.32 करोड रुपये कार्ड जारी किये हैं जिससे 3.07 करोड का अंतराल रह गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.