कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 195 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली: विदेशों में नरमी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 195 रुपये की गिरावट के साथ 26,675 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ गया.औद्योगिक इकाइयों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 5:33 PM

नयी दिल्ली: विदेशों में नरमी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 195 रुपये की गिरावट के साथ 26,675 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये.

मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ गया.औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर लिवाली से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 36,700 रुपये किलो रह गई.

सर्राफा व्यापारियों ने सोने में गिरावट की वजह अमेरिकी रोजगार के आंकडों में तीन वर्षो की सर्वाधिक वृद्धि को बताया. इसके बाद वैश्विक बाजार में सोने में नरमी का रख बन गया. निवेशकों को आशंका थी कि रोजगार परिदृश्य में सुधार के साथ फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढाने के और करीब पहुंच सकता है.

बाकी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी वैकल्पिक निवेश के बतौर सर्राफा बाजार में मांग कमजोर रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version