एयर इंडिया खर्चो में 10 प्रतिशत कटौती करे : सरकार
नयी दिल्ली : नकदी संकट का सामना कर रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया से आज सरकार ने कहा कि वह अपने परिचालन व्यय में 10 प्रतिशत कटौती करे और प्रदर्शन एवं यात्री सुविधा में सुधार करे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और मंत्रलय में राज्य […]
नयी दिल्ली : नकदी संकट का सामना कर रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया से आज सरकार ने कहा कि वह अपने परिचालन व्यय में 10 प्रतिशत कटौती करे और प्रदर्शन एवं यात्री सुविधा में सुधार करे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और मंत्रलय में राज्य मंत्री महेश शर्मा के साथ यहां हुई बैठक में एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन समेत विमानन कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा कंपनी के प्रदर्शन मानकों के संबंध में दी गयी प्रस्तुति के बाद यह निर्देश आया.
अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया पर 2013-14 में करीब 5,400 करोड़ रपए का नुकसान का बोझ था. मंत्री ने विमानन कंपनी से कहा कि परिचालन लागत में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती की कोशिश करें. मंत्री ने विमानन अधिकारियों से यह भी कहा कि वे उड़ानों में देरी कम कर एवं समय पर उड़ान मुहैया करा कर और यात्रियां को देरी की स्थिति में उचित सूचना मुहैया करा कर अपनी उड़ानों का परिचालन समय पर करने की दिशा में सुधार करे.
अधिकारियों ने बताया कि उनसे कहा गया कि उड़ान में देरी से प्रभावित यात्रियों को खाने-पीने का सामान और ज्यादा देरी की स्थिति में वैकल्पिक संपर्क प्रदान किया जाना चाहिए. किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए परिचालन स्तर पर नेतृत्व प्रणाली तय की जानी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.