FDI के 31 प्रस्तावों पर सरकार 16 दिसंबर को करेगी विचार
नयी दिल्ली: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के 31 प्रस्तावों पर सरकार आने वाले 16 दिसंबर को विचार करने वाली है. इनमें रत्नाकर बैंक, नोवार्टिस हेल्थकेयर व एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि देश में अधिकांश क्षेत्रों में स्वत: आटोमैटिक रुट से एफडीआइ की अनुमति है. लेकिन दवा व रक्षा सहित कुछ क्षेत्रों […]
नयी दिल्ली: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के 31 प्रस्तावों पर सरकार आने वाले 16 दिसंबर को विचार करने वाली है. इनमें रत्नाकर बैंक, नोवार्टिस हेल्थकेयर व एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि देश में अधिकांश क्षेत्रों में स्वत: आटोमैटिक रुट से एफडीआइ की अनुमति है. लेकिन दवा व रक्षा सहित कुछ क्षेत्रों में विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की मंजूरी जरुरी होती है.
एफआइपीबी के एजेंडे में जो 31 प्रस्ताव शामिल हैं उनमें से नौ पर फैसला पहले टाला गया था. नौ प्रस्तावों में प्योरप्ले इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स, आईएनएक्स म्यूजिक, एएसवी यूरोप सिक्योरिटीज प्राइवेट, हैलीयार्ड हेल्थ इंक, बेलूर बेइर बायोटेक लिमिटेड, तेवाफार्म इंडिया, जीएमयू इन्फोसाफ्ट, यू इन्फोसाफ्ट व मानसून कैपिटल के प्रस्ताव शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.