जेट के एटीआर टर्बोप्रॉप बेडा जेटलाइन को स्थानांतरित करने की योजना टली
नयी दिल्ली : जेट एयरवेज ने एटीआर टर्बोप्रॉप विमानों का अपना बेडा अनुषंगी जेटलाइट को स्थानांतरित करने की योजना संभत: टाल दी है. माना जा रहा है कि नियामकीय जटिलताओं व लागत की वजह से एयरलाइंस ने यह योजना टाली है. जेट के बेडे में इस समय 18 एटीआर है. ये आंचलिक मार्गों पर उडाये […]
नयी दिल्ली : जेट एयरवेज ने एटीआर टर्बोप्रॉप विमानों का अपना बेडा अनुषंगी जेटलाइट को स्थानांतरित करने की योजना संभत: टाल दी है. माना जा रहा है कि नियामकीय जटिलताओं व लागत की वजह से एयरलाइंस ने यह योजना टाली है. जेट के बेडे में इस समय 18 एटीआर है. ये आंचलिक मार्गों पर उडाये जाते हैं.
जेटलाइट के बेडे में 11 बोइंग 737 विमान हैं. जेट एयरवेज के एक सूत्र कहा, ‘जेट एयरवेज की अपनी एटीआर विमानों का पूरा बेडा अनुषंगी जेटलाइट को स्थानांतरित करने की योजना थी. यह एयरलाइंस की कुल मुनाफा वाले योजना का हिस्सा है. हालांकि अब उसने तकनीकी कारणों व लागत मुद्दे की वजह से इस योजना को छोड दिया है.’
सूत्रों ने बताया कि नरेश गोयल प्रवर्तिति जेट एयरवेज और जेटलाइट दो अलग हवाई परिचालक परमिट के तहत काम करती हैं और एक से दूसरे को विमान का स्थानांतरण जटिल प्रक्रिया है. इस बारे में संपर्क किए जाने पर जेट ने कहा कि बेडे का आकलन करना एक रुटीन प्रक्रिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.