आइटी शेयरों की पिटाई से बाजार सुस्त
मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में सुस्ती है. आइटी शेयरों में तेज गिरावट का असर बाजार पर दिख रहा है. वहीं, एफएमसीजी, फार्मा व ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी में बार-बार गिरावट व बढ़त को देखने को मिल रही है. बंबई […]
मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में सुस्ती है. आइटी शेयरों में तेज गिरावट का असर बाजार पर दिख रहा है. वहीं, एफएमसीजी, फार्मा व ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी में बार-बार गिरावट व बढ़त को देखने को मिल रही है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआत में 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28483 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8544 अंक पर पहुंच गया. हालांकि कुछ देर बाद फिर सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली गिरावट आने के बाद बाजार फिर संभला.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. बीएसइ 100, बीएसइ मिड कैप, बीएसइ स्मॉल कैप, बीएसइ 200 में आज बढत देखी गयी. सबसे ज्यादा बढ़त स्मॉल कैप शेयरों में देखने को मिल रही है. इसके बाद मिड कैप शेयर भी अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
बीएसइ में शुरुआत कारोबारी सत्र में पीपावेव डिफेंस, थर्मेक्स, जेट एयरवेज, सिनटेक्स टॉप गेनर हैं, जबकि इन्फोसिस, केइसी, एनएचपीसी, बीइएल, कैलाश इंडस्ट्री टॉप लूजर के रूप सामने आये. वहीं, निफ्टी में डीएलएफ, अंबुजा सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पीएनब्बी, आइटीसी टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. वहीं, डॉक्टर रेड्डी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बीपीसीएल, विप्रो टाूप लूजर बन कर उभरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.