भारत में वृद्धि दर में तेजी आने के स्पष्ट संकेत: ओईसीडी
लंदन : बडी अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां वृद्धि दर तेजी की संभावना साफ दिख रही है जबकि विकसित देशों के मामले में प्रवृत्ति मिली-जुली है. शोध संस्थान ओईसीडी ने यह कहा. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा कि यूरोप में वृद्धि की गति लगातार कम होगी. […]
लंदन : बडी अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां वृद्धि दर तेजी की संभावना साफ दिख रही है जबकि विकसित देशों के मामले में प्रवृत्ति मिली-जुली है. शोध संस्थान ओईसीडी ने यह कहा. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा कि यूरोप में वृद्धि की गति लगातार कम होगी.
अन्य बडी अर्थव्यवस्थाओं के लिये परिदृश्य स्थित वृद्धि का है. अक्तूबर महीने के लिये ओईसीडी की यह रिपोर्ट कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर (सीएलआई) पर आधारित है. इसे इस रूप से तैयार किया गया है जिससे आर्थिक गतिविधियों में बदलाव का पता लगाया जा सके. ओईसीडी ने आज एक बयान में कहा, ‘भारत एक मात्र बडी अर्थव्यवस्था वाला देश है जहां सीएलआई स्पष्ट रुप से वृद्धि गति का संकेत दे रहा है.’
देश का सीएलआई अक्तूबर में बढकर 99.6 हो गया जो इससे पूर्व महीने में 99.4 था. पिछले महीने ओईसीडी ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2015-19 के दौरान औसतन 6.7 प्रतिशत रहेगी. इसमें आगे गति सरकार की सुधार योजना पर निर्भर करेगी. भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले दो वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत से कम रही.
ओईसीडी के बयान के अनुसार अमेरिका, कनाडा, चीन तथा ब्राजील के मामले में सीएलआई स्थिर वृद्धि की गति का संकेत देता है. जापान के मामले में सकारात्मक बदलाव के अस्थायी संकेत हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.