स्पाइसजेट ने की 1,800 से अधिक उडानें रद्द

चेन्नई : नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने चालू माह के लिए देशभर में अपनी 1,800 से अधिक उडानों को रद्द कर दिया है. यह विमानन कंपनी के बढते संकट का संकेतक है. कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप की कंपनी ने 31 दिसंबर तक कुल 1,861 उडानें रद्द की हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:47 AM

चेन्नई : नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने चालू माह के लिए देशभर में अपनी 1,800 से अधिक उडानों को रद्द कर दिया है. यह विमानन कंपनी के बढते संकट का संकेतक है.

कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप की कंपनी ने 31 दिसंबर तक कुल 1,861 उडानें रद्द की हैं. इनमें से कुछ उडानें नेपाल के काठमांडों व अन्य घरेलू शहरों को जोडने वाली हैं. स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. इनमें से 81 उडानें आज रवाना होनी थीं.बजट एयरलाइन ने बडे पैमाने पर उडानों को ऐसे समय में रद्द किया है जब नागर विमानन महानिदेशालय :डीजीसीए: उसे अग्रिम बुकिंग के मामले में अपने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.

डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा है कि वह कल तक एक महीने से अधिक की अग्रिम टिकटों की बुकिंग बंद करे. इस बीच, स्पाइसजेट पर अपना घेरा कसते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण :एएआई: उसे ‘कैश एंड कैरी’ के अंतर्गत डालने पर विचार कर रहा है. स्पाइसजेट पर हवाईअड्डा परिचालक का 200 करोड रपये का बकाया है. यदि विमानन कंपनी अपने बकाया पर बैंक गारंटी देने में विफल रहती है तो एएआई उसे नकदी दो और परिचालन करो के तहत ला सकता है.

सूत्रों ने बताया कि यदि स्पाइसजेट बुधवार तक बैंक गारंटी नहीं देती है तो एएआई की योजना उसे कैश एंड कैरी के तहत लाने की है. नागर विमानन मंत्री अशोग गजपति राजू ने भी पिछले सप्ताह घरेलू एयरलाइन की वित्तीय सेहत पर चिंता जताई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि स्पाइसजेट को किंगफिशर जैसी समस्या से बचने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे. जुलाई-सितंबर की तिमाही में स्पाइसजेट को 310 करोड रपये का शुद्ध घाटा हुआ है. यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब उसे घाटा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version