मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 322.39 अंक लुढककर एक माह के निम्न स्तर 27,797.01 पर बंद हुआ. बिजली, धातु तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों की बिकवाली के बीच चीन तथा अन्य वैश्विक बाजारों में गिरावट से बाजार नीचे आया.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.55 अंक की गिरावट के साथ 8,400 से नीचे 8,340.70 अंक पर बंद हुआ. यह लगातर तीसरा कारोबारी सत्र है, जब शेयर गिरे हैं.
कच्चे तेल का भाव पांच साल के निम्न स्तर पर आने के बावजूद वैश्विक शेयर बाजारों का उत्साह नहीं बढा. इसका कारण चीनी में कर्ज के नियम सख्त किए जाने से वहां शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आना है. यूरोपीय शेयर बाजारों में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बिकवाली दबाव से कारोबार के बडे हिस्से के दौरान नकारात्मक दायरे में रहा. कारोबार के दौरान यह 27,763.82 और 28,157.54 के दायरे में रहा. अंत में यह 322.39 अंक या 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,797.01 अंक पर बंद हुआ. 30 अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का यह सबसे कमजोर स्तर है.
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 443.42 अंक नीचे आया. बाजार में माहौल कुल मिला कर नकारात्मक रहा. कुल 900 शेयरों में तेजी रही जबकि 2,000 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.
बोनांजा पोर्टफोलियो के एसोसिएट कोष प्रबंधक हिरेन ढाका ने कहा, ‘एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गयी, इससे बाजार धारण पर असर पड़ा. ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 66 डालर प्रति बैरल पर आ गया जो 5 साल का निम्न स्तर है. विशेषज्ञों का कहना है कि चालू खाते का घाटा जुलाई-सितंबर में बढकर 10.1 अरब डॉलर हो गया जो जीडीपी का 2.1 प्रतिशत है. इससे चिंता बढी है.
जिन प्रमुख शेयरों को नुकसान हुआ, उसमें सेसा स्टरलाइट :5 प्रतिशत: तथा ओएनजीसी :4.29 प्रतिशत:, टाटा पावर, भारती एयरटेल, एनटीपीसी शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.