पाकिस्तान में भारत की सब्जियों ने लाये अच्छे दिन
पेशावर : पिछले कई सालों से महंगाई की मार पूरे भारत पर पड़ रही थी. भारत के साथ इसका असर समूचे भारतीय उप-महाद्वीप पर देखा जा रहा था. खासतौर से पाकिस्तान में भी खाने-पीने की चीजों, विशेष तौर पर सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई थी लेकिन अब लगता है भारत की बदौलत पाकिस्तान […]
पेशावर : पिछले कई सालों से महंगाई की मार पूरे भारत पर पड़ रही थी. भारत के साथ इसका असर समूचे भारतीय उप-महाद्वीप पर देखा जा रहा था. खासतौर से पाकिस्तान में भी खाने-पीने की चीजों, विशेष तौर पर सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई थी लेकिन अब लगता है भारत की बदौलत पाकिस्तान में भी अच्छे दिन आ गए हैं.
आज कल, पाकिस्तान के अन्य शहरों के अलावा, खासतौर पर, पेशावर की मंडियों में भारत से आने वाली सब्जियों की भरमार हो गई है. इसके कारण सब्जियां सस्ती होकर करीब आधे दाम पर आ गयी हैं तथा वहां का आम आदमी राहत महसूस कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.